TRENDING TAGS :
वाराणसी: सिस्टम से दुखी शहीद के पिता, आज तक गांव में नहीं लगी बेटे की प्रतिमा
दो साल बीत जाने के बाद भी रमेश यादव की पत्नी रीनू यादव इस हादसे से उबर नहीं पाई है। न्यूजट्रैक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ना करे किसी को ऐसा दिन देखना पड़े ।
वाराणसी। पुलवामा हमले की बरसी पर आज पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है। देश के लिए न्यौछावर होने वालों में वाराणसी के तोहफापुर के रहने वालों में रमेश यादव भी शामिल थे। उनकी शहादत को याद करते हुए आज एक बार फिर परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। इस मौके पर गांव श्रद्धांजलि सभा के साथ ही शहीद की आत्मा को शांति देने के लिए हवन पूजन भी किया गया।
बेटे को भी बनाऊंगी फौजी
दो साल बीत जाने के बाद भी रमेश यादव की पत्नी रीनू यादव इस हादसे से उबर नहीं पाई है। न्यूजट्रैक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ना करे किसी को ऐसा दिन देखना पड़े । रुंधे गले से बताती हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं, ऐसा कोई पल नहीं जब पति की यादें उनसे दूर हुई हो। उन्होंने कहा है कि अब सपना सिर्फ यही है कि उनका बेटा भी आगे चलकर फौजी बने और देश की सेवा करे। बेटे की शहादत पर रामनरेश यादव भी गमजदा हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक बार फिर से दुश्मन देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे, ताकि फिर वो कभी सेना पर हमला करने की जुर्रत ना कर सके।
जिला प्रशासन से की शिकायत
रमेश यादव की शहादत के बाद राज्य सरकार ने कई वायदे किए थे. हालांकि मुआवजा राशि तो परिजनों को मिल गई लेकिन गांव में प्रतिमा लगाने के साथ ही मुख्यद्वार बनाने जैसे वादे आज भी अधूरे हैं। इस बात की टीस आज भी रामनरेश यादव को सालती है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार और जिला प्रशासन मेरे बेटे की शहादत को भूल गई है। दो साल गुजर जाने के बाद अब तक वादे पूरे नहीं हो पाए. इस बाबत उन्होंने कई बार स्थानीय अधिकारियों के साथ बात की थी लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन की घुट्टी ही पिलाई जाती है।
40 जवान हुए थे शहीद
दो साल पहले पुलवामा हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। आज इस पुलवामा हमले को दो साल हो चुके हैं। जिसके चलते वाराणसी में इन शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि सभा के दौरान इन्हें नमन किया जा रहा है। वहीं इस मौके पर कई लोगों की आंखें नम हो गई।
रिपोर्ट : आशुतोष सिंह
ये भी पढ़े.....किसान की दर्दनाक मौत: औरैया में मौत बन कर घूम रहे सांड, आए दिन हो रहे हादसे
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।