×

पीएम-सीएम से मिलना चाहती हैं तीन तलाक की पीड़िताएं, मिलने के लिए विधायक से लगाई गुहार

By
Published on: 15 May 2017 4:29 PM IST
पीएम-सीएम से मिलना चाहती हैं तीन तलाक की पीड़िताएं, मिलने के लिए विधायक से लगाई गुहार
X

फतेहपुर: तीन तलाक से पीड़ित करीब आधा सैकड़ा मुस्लिम महिलाएं अपनी आवाज पीएम मोदी और सीएम योगी तक पहुंचाने के लिए बीजेपी सदर विधायक विक्रम सिंह के घर पहुंच गईं और पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध कर ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाने की गुहार लगाई।

कहां का है यह पूरा मामला

-मामला फतेहपुर का हैै, जहां तीन तलाक से पीड़ित करीब आधा सैकड़ा मुस्लिम महिलाएं बीजेपी विधायक विक्रम सिंह के घर पहुंच गईं।

-महिलाओं ने अपना दर्द सुनाते हुए सीएम योगी तक अपनी आवाज ले जाने के लिए विधायक को ज्ञापन सौंपा।

-तलाक पीड़ित महिलाओं ने सरकार से ट्रिपल तलाक के खिलाफ एक मजबूत कानून बनाए जाने की मांग की।

-पीड़ित महिलाओं ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड यदि न्याय करता और हमारे बारे में सोंचता, तो कभी मोदी जी की जरूरत नहीं पड़ती।

-कई महिलाएं अपने दर्द बताते हुए भावुक हो गईं।

-उन्होंने कहा कहा कि फ़ोन से, नोटिस से दिया गया तलाक, जिसमें उनकी मर्जी शामिल नहीं है, ऐसा तलाक गलत है

-उन्हें बेटी पैदा होने पर, दहेज न मिलने पर, चाय न देने पर, अवैध संबंध का विरोध करने पर तलाक दे दिया जाता है।

-उन्हें अपने बच्चे सहित मुफलिसी की जिंदगी जीने पर मजबूर होना पड़ता है।

क्या है विधायक का कहना

-मामले पर बीजेपी विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि इस मामले को योगी जी तक पहुंचाएंगे और सदन में ये बात रखेगेे।

-पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जायेगा।

Next Story