×

केंद्रीय मंत्री नकवी का बयान, धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा है तीन तलाक, सुधार पर हो बात

केन्द्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि ट्रिपल तलाक धार्मिक मुद्दा नहीं, बल्कि समाज सुधार का मुद्दा है। ट्रिपल तलाक के मुद्दे को दकियानूसी मानसिकता से न देखें, बल्कि समाज सुधार की नजर से देखें।

zafar
Published on: 18 April 2017 8:10 PM IST

रामपुर: अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि ट्रिपल तलाक धार्मिक मुद्दा नहीं, बल्कि समाज सुधार का मुद्दा है। वक्फ संपत्तियों के मामले में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इसकी सुनवाई के लिए एक बोर्ड गठित कर दिया गया है।

ट्रिपल तलाक, सामाजिक मुद्दा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ट्रिपल तलाक के मुद्दे को दकियानूसी मानसिकता से न देखें, बल्कि समाज सुधार की नजर से देखें।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुधार के मामले में बहस और चर्चा की जानी चाहिये और आगे बढ़ना चाहिये।

भारत सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि सुधार को लेकर खुले दिमाग से डिबेट करनी चाहिये।

केंद्रीय मंत्री से पूछा गया था कि मुसलमानों का विकास ज्यादा जरूरी है या ट्रिपल तलाक।

वक्फ संपत्तियों की जांच जारी

वक्फ की संपत्तियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने इन पर कब्जे किये हैं उन्हें हटाया जाएगा।

इसके लिए केंद्र में सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ एजुकेटर बना दिया गया है, सारी सुनवाई वहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इस समय जो नया वक्फ एक्ट है उसमें संपत्तियों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रावधान हैं।

नकवी ने वक्फ सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द करने को लेकर ज्यादा कुछ बोलने से यह कह कर इनकार कर दिया कि मामले में जांच चल रही है

zafar

zafar

Next Story