×

तेज़ रफ्तार ट्रक ने गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

तेज़ रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मंगलवार सुबह वापस लौटते समय जब उनकी 5 बैलगाड़ियां हरचंदपुर थाना क्षेत्र के काठवारा के पास पहुंचीं तभी पीछे से तेज रफ़्तार आ रहे ट्रक ने बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी की पांचों बैलगाड़ियों के परखच्चे उड़ गए ।

By
Published on: 15 Nov 2016 7:09 AM GMT
तेज़ रफ्तार ट्रक ने गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
X

raebareli-1

रायबरेली :गंगा स्नान कर घर वापस जा रहे श्रद्धालुओं को तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की देखते ही देखते 5 बैलगाड़ियां एक के ऊपर एक चढ़ गईं जिससे उनमे सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 13 अन्य लोग घायल हो गए।। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों का नाम कोमल 13 साल व देशराज 15 साल बताया जा रहा है।

आगे स्लाइड्स में पढ़िए पूरी खबर और देखिए कुछ और फोटोज...

raebareli-2

कैसे हुआ हादसा ?

-रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां हरदोई गांव के रहने वाले श्रद्धालु डलमऊ स्थित गंगा घाट पर कल स्नान करने गए थे।

-मंगलवार सुबह वापस लौटते समय जब उनकी 5 बैलगाड़ियां हरचंदपुर थाना क्षेत्र के काठवारा के पास पहुंचीं तभी पीछे से तेज रफ़्तार आ रहे ट्रक ने बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी ।

-टक्कर इतनी तेज थी की पांचों बैलगाड़ियों के परखच्चे उड़ गए ।

-इनमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

-घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

raebareli-6

Next Story