×

बहराइच में दर्दनाक हादसा: दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ बहराइच मार्ग पर रविवार देर शाम को पिकअप वाहन तेज रफ्तार में ट्रक में पीछे से जा भिड़ा। जिसमें वाहन चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By Shweta
Published on: 16 May 2021 9:50 PM IST (Updated on: 16 May 2021 9:51 PM IST)
ट्रक और पिकअप में टक्कर
X

ट्रक और पिकअप में टक्कर (डिजाइन फोटो)

बहराइचः लखनऊ बहराइच मार्ग पर रविवार देर शाम को पिकअप वाहन तेज रफ्तार में ट्रक में पीछे से जा भिड़ा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर पिकअप चालक और खलासी की मौत हो गई। खलासी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि लखनऊ बहराइच मार्ग पर कोमल ढाबा के निकट रविवार देर शाम को पिकअप वाहन तेज रफ्तार में ट्रक में पीछे से जा भिड़ा। इस हादसे में पिकअप वाहन का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल होकर फंस गए। सूचना पाकर मौके पर कैसरगंज पुलिस पहुंची गई। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज भर्ती कराया।

गौरतलब है कि इलाज के दौरान चालक और खलासी की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की पहचान हो गई है। जिसमें से अब तक मृतक खलासी की पहचान नहीं हो पाई है।

क्या कहा थानाध्यक्ष ने

आपको बता दें कि थानाध्यक्ष एसके गुप्ता ने बताया कि मृतक चालक की पहचान दरगाह थाना क्षेत्र के काल्पी पारा निवासी रामकुमार (३५) पुत्र राम गोपाल के रूप में हुई है। जबकि खलासी की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक चालक के परिवारीजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस खलासी के परिजनों की छानबीन कर रही है।



Shweta

Shweta

Next Story