×

Mahoba News: सड़क हादसे में ट्रक ने स्कूटी को दो किलोमीटर तक घसीटा, 6 वर्षीय पौत्र के साथ दादा की दर्दनाक मौत

Mahoba News: सड़क हादसे में दादा और पौत्र दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर एसडीएम सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 25 Feb 2023 10:29 PM IST
Mahoba News
X

Mahoba News (Pic: Newstrack)

Mahoba News: महोबा में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दादा और पौत्र को बुरी तरीके से रौंद दिया। स्कूटी में फंसे मासूम को ट्रक घसीटता हुआ 2 किलोमीटर तक ले गया। स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक पर पत्थर फेंके जाने पर चालक ने ट्रक रोका, तब तक मासूम की भी मौत हो चुकी थी। इस भीषण सड़क हादसे में दादा और पौत्र दोनों की दर्दनाक मौत हुई है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर एसडीएम सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। हादसे के बाद दोनों को खुन से लथपथ अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। परिवार में दो लोगों की मौत हो जाने से सभी सदमे में है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

कानपुर सागर हाईवे पर हुआ हादसा

दरअसल आपको बता दें कि भीषण सड़क हादसा महोबा के कबरई रोड कानपुर सागर हाईवे का है। बताया जाता है कि हमीरपुर चुंगी के पास रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक 67 वर्षीय उदित नारायण चंसोरिया अपने 6 साल के पौत्र सात्विक पुत्र नीरज को स्कूटी से घुमाने के लिए ले जा रहे थे। स्कूटी पर बैठकर घर से निकले तभी महोबा से कबरई की ओर जा रहे थे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी चला रहे वृद्ध उदित नारायण को बुरी तरीके से रौंद दिया तो वहीं स्कूटी सहित 6 वर्ष का मासूम भी चलते में फंस गया ट्रक स्कूटी को घसीटते हुए तकरीबन 2 किलोमीटर तक ले गया।

हादसे के समय स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने की बहुत कोशिश की मगर वो भागने के लिए स्कूटी को घसीटता रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रक पर पत्थर मारे जिसके बाद चालक ने ट्रक को रोका। तब तक स्कूटी में फंसे मासूम की भी मौत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सहित लोग इकठ्ठा हो गए तो वहीं एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी रामप्रवेश राय सहित शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल दादा और पौत्र को खून से लथपथ अवस्था में महोबा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। दादा और पौत्र की दर्दनाक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है।सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story