×

डिप्टी CM केशव प्रसाद के काफिले की गाड़ी से ट्रक की भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मी घायल

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ी को प्रयागराज की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Shreya
Published on: 1 May 2021 10:31 AM IST (Updated on: 1 May 2021 10:32 AM IST)
डिप्टी CM केशव प्रसाद के काफिले की गाड़ी से ट्रक की भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मी घायल
X

केशव प्रसाद मौर्य का काफिला (प्रतीकात्मक फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

प्रतापगढ़: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले से सामने आ रही है, जहां पर सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई हैं। इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों के घायल (4 Policemen Injured) होने की सूचना सामने आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ के हथिगवा थाना इलाके के खिदिरपुर में आज यानी शनिवार सुबह लखनऊ-प्रयागराज हाईवे (Lucknow-Prayagraj Highway) पर यह सड़क हादसा हुआ है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के काफिले की गाड़ी को प्रयागराज की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री काफिले में शामिल नहीं थे, केवल उनकी फ्लीट की गाड़ियां जा रही थी।

थाना प्रभारी ने घायल पुलिसकर्मियों को पहुंचाया अस्पताल

काफिले को ट्रक द्वारा जोरदार टक्कर मारे जाने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिसके बाद घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे हथिगवां थाना प्रभारी ने एम्बुलेंस से घायलों को कुंडा सीएचसी पहुंचाने का काम किया।



Shreya

Shreya

Next Story