TRENDING TAGS :
अयोध्या में श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 7 की मौत, 12 घायल
लखनऊः अयोध्या में श्रद्धालुओं को सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से 7 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
सावन के दौरान अयोध्या में दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं। बताया जा रहा है कि कानपुर से आए श्रद्धालुओं में से काफी बाइपास पर सड़क किनारे सो रहे थे। उसी वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। सावन के दौरान श्रद्धालुओं के आने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने उनके ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है।
बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा
अयोध्या में हुए हादसे में 7 घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इन सभी को लखनऊ भेजा गया है। ऐसे में इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बाकी 5 घायलों का अयोध्या और फैजाबाद में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।