×

अमा यार! यहां टीटी ने बिना टिकट के कुत्तों का भी काट दिया चालान, भई वाह

Manali Rastogi
Published on: 7 Jun 2018 5:12 PM IST
अमा यार! यहां टीटी ने बिना टिकट के कुत्तों का भी काट दिया चालान, भई वाह
X

आगरा: अरे भाईसाहब, इंडिया में कुछ न हो वो कम है। यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है और इसका अंदाजा किसी को नहीं रहता। अब आगरा के इस मामले को देख लीजिए। यहां कैंट स्टेशन के पहले प्लेटफार्म पर टीटी ने दो कुत्तों का ही चालान काट दिया। ये कुत्ते अपने मालिक के साथ सफर कर रहे थे कि इतने में टीटी साहब वहां चेकिंग के लिए आ गए।

OMG:यहां भैंसों को पिलाते है शराब, वजह जानकर दूध पीने से कतराएंगे आप

ऐसे टीटी मालिक से कुत्तों की बुकिंग रसीद की मांग करने लगे। जब कुत्तों की रसीद नहीं मिली तब टीटी ने इनका चालान काट दिया, वो भी पूरे 510 रुपए का। जी हां, एक कुत्ते का टीटी ने 255 रुपए का चालान काटा है। बाद में जब मालिक ने कुत्तों पर लगे जुर्माने का भुगतान किया, तब जाकर कुत्ते आगे का सफर तय कर पाए।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story