Bareilly News: राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ रहे फौजी को TT ने दिया धक्का, दोनों पैर कटे, वीडियो वायरल

Bareilly News: डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी ने एक फौजी को को धक्का दे दिया जिस कारण से फौजी के दोनों पैर कट गये।

Jugul Kishor
Published on: 17 Nov 2022 7:26 AM GMT (Updated on: 17 Nov 2022 7:46 AM GMT)
X

राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ रहे फौजी को TT ने दिया धक्का

Bareilly News: डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20503) ट्रेन में टीटी ने एक फौजी को धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया। ट्रेन से गिराने के कारण फौजी के दोनों पैर कट गये। यह हादसा यूपी के बरेली रेलवे जंकशन पर हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुआ था। विवाद के दौरान टीटी ने एक फौजी को धक्का दे दिया। इस दौरान फौजी ट्रेन के नीचे आ गया। फौजी के दोनों पैर कट गये। फौजी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। फौजी के पैर कटने की खबर सुनकर आसपास के कई सैनिक इकठ्ठे हो गये और रेलवे स्टेशन पर हंगामा हो गया। बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यह घटना हुई है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक सैनिकों की उग्र भीड़ ने टीटी के साथ में मारपीट भी की है। टीटी भीड़ में मौका देखकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने टीटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टीटी की तलाश शुरु कर दी है, वहीं फौजी की हालत गंभीर बनी हुई है। फौजी का आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। घंटे भर की मशक्कत के बाद ट्रेन को बरेली से रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि धक्का देने वाला टीटी दिल्ली में तैनात है। इंस्पेक्टर क्राइम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि फौजी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अभी तक होश में नहीं आया है और मामले की जांच की जा रही है।

जांच करायेगी पुलिस

इंस्पेक्टर क्राइम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि फौजी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वह अभी तक होश में नहीं आया है। फौजी का नाम व पता नहीं चल सका। टीटी पर लगे आरोपों की जांच कराई जाएगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story