×

टोल टैक्स प्लाजा पर बीजेपी नेता के समर्थकों की गुंडागर्दी, टैक्स मांग करने पर टोल कर्मी को पीटा

sujeetkumar
Published on: 23 March 2017 7:28 PM IST
टोल टैक्स प्लाजा पर बीजेपी नेता के समर्थकों की गुंडागर्दी, टैक्स मांग करने पर टोल कर्मी को पीटा
X

फिरोजाबाद: यमुना एक्सप्रेस- वे पर बीजेपी नेता की हत्या के बाद शव को आगरा से गांव उसायनी लाया जा रहा था। टुंडला स्थित टोल टैक्स पर टोल कर्मियों ने एम्बुलेंस के अलावा साथ जा रही गाड़ियों से टोल टैक्स मांगा। जिसे लेकर टोल कर्मियों और परिजनों के बीच कहा सुनी हो गई। शव को गांव तक पहुंचाने के बाद गुस्साए साथी टोल कर्मियों को पीटने टोल प्लाजा पहुंच गए।दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने टोल कर्मियों पर हमला बोल दिया और प्लाजा पर तोड़फोड़ भी की।

यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया टोल टैक्स इंचार्ज ने थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को राजी नहीं है।

क्या है मामला?

-मामला फिरोजाबाद के टूंडला टोल प्लाजा का है।

-उसाइनी निवासी बीजेपी नेता के शव को आगरा से उसके गांव लाया जा रहा था।

-टोल टैक्स के लिए टोल कर्मियों ने एम्बुलेंस के अलावा अन्य गाड़ियों से टैक्स भरने को कहा था, लेकिन अन्य लोगों ने टैक्स देने से मना कर दिया था।

-इतना ही नहीं नेता के शव को गांव तक पहुंचाने के बाद दर्जनों की तादात में आए लोगों ने टोल कर्मियों की पिटाई की और आप पास की जगहों पर तोड़फोड़ भी की।

-यह पूरा मामला टूंडला पुलिस के सामने होता रहा लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

-हालांकि कुछ देर बाद मामले को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और मामले कोई शांत कराया।

-पुलिस अधिकारीयों से जब इस बारे में पूछा गया थो उन्होंने इस मामले पर कुछ बोलने से मना कर दिया।

-घटना की पूरी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो हो गई हैं।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story