×

ट्यूशन की आड़ में शिक्षक ने किया मां-बेटी से दुष्कर्म, लापरवाह पुलिस

थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्री नगर कॉलोनी के ब्लॉक में छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाती है। छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक दीपक सिंघल ने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया जब छात्रा ने यह बात अपनी माता को बताई तो उसकी मां शिक्षक के पास गई।

SK Gautam
Published on: 4 May 2019 5:45 PM IST
ट्यूशन की आड़ में शिक्षक ने किया मां-बेटी से दुष्कर्म, लापरवाह पुलिस
X

मेरठ: मेरठ में छोटी छोटी बाच्चियों के साथ, हैवानियत का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया जिसके बाद एक इसी तरह का मामला फिर सामने आ गया है। मेडिकल थाना क्षेत्र में मां बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात का मामला सामने आया है। 10 वीं क्लास की छात्रा और उसकी मां के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने छात्रा का गैंगरेप का वीडियो भी बना लिया है। पीड़ित पक्ष ने थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है। मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्री नगर का है।

दरअसल आपको बता दें कि थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्री नगर कॉलोनी के ब्लॉक में छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाती है। छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक दीपक सिंघल ने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया जब छात्रा ने यह बात अपनी माता को बताई तो उसकी मां शिक्षक के पास गई। लेकिन शिक्षक ने छात्रा की मां छात्रा का गैंगरेप का वीडियो दिखाते हुए वायरल करने की धमकी दी और महिला के साथ भी गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

ये भी देखें : लखनऊ : रोड़ शो में बिना हेलमेट नजर आए कांग्रेस प्रत्याशी

पीड़िता ने अपने परिजनों को सारा मामला बताया। परिजन मेडिकल थाना पहुंचे तो मेडिकल पुलिस ने मामले का संज्ञान नहीं लिया, काफी देर के बाद मेडिकल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन आरोपीयों को गिरफ्तार नहीं किया। लगातार थाने के चक्कर काट काट कर जब पीड़ित पक्ष थक गया तो पीड़ित पक्ष ने खुद ही आरोपी को पकड़ने की ठानी।

पीड़ित पक्ष ने आरोपी को पकड़कर थाना अध्यक्ष को सौंप दिया वहीं पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि थाना अध्यक्ष कैलाश आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय उसकी आवभगत करने में लगा हुआ है। पीड़ित की माने तो थाना अध्यक्ष ने आरोपी पक्ष से पैसा ले लिया है इसलिए वह कार्रवाई करने से बच रहा है।

ये भी देखें : चुनाव आयोग में असहमति, मोदी-शाह का डर कम होने का संकेत : चिदंबरम

आपको बता दें कि 2 दिन पहले थाना मेडिकल क्षेत्र में छोटी छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात का मामला सामने आया था उस मामले में भी थाना अध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध थी और वह आरोपी से मिला हुआ था इसका पुख्ता सबूत सामनेेे आ चुका है। इतना बड़ा मामला थाना अध्यक्ष के संज्ञान में होने के बावजूद और आरोपी को संरक्षण देने वाले थाना अध्यक्ष कैलाश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वही लोग दबी आवाज में कह रहे हैं कि थाना अध्यक्ष मेरठ के नितिन तिवारी का चहेता है। जिस वजह से उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story