×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरठ: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने पैर में मारी गोली

भावनपुर थाना क्षेत्र में फरवरी (21 फरवरी) को पुलिस से वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी और गोतस्कर इकरामुद्दीन उर्फ नेता के पैर में दो गोली लगी। उसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी बदमाश पर गोकशी, लूट, हत्या और डकैती के 30 से अधिक मुकदमें दर्ज है।

priyankajoshi
Published on: 21 Feb 2018 1:45 PM IST
मेरठ: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने पैर में मारी गोली
X

मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र में फरवरी (21 फरवरी) को पुलिस से वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी और गोतस्कर इकरामुद्दीन उर्फ नेता के पैर में दो गोली लगी। उसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी बदमाश पर गोकशी, लूट, हत्या और डकैती के 30 से अधिक मुकदमें दर्ज है।

बदमाशों के पीछे दौड़ाई जीप

-जानकारी के मुताबिक भावनपुर एसओ आशुतोष कुमार जेई गांव की पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक से आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवकों ने बाइक पहले ही बाइक को मोड़ लिया।

-पुलिस ने बाइक के पीछे जीप दौडा दी। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस ने फायरिंग कर दी।

-इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो गोली बाइक पर बैठे एक बदमाश को लग गई। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से भाग निकल गया।

क्या कहना पुलिस का

-एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि बदमाश इकरामुद्दीन उर्फ नेता जेई गांव का रहने वाला है। पकड़ा गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम था।

-काफी समय से बदमाश वांछित चल रहा था। घायल बदमाश को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story