×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amethi News: बीस वर्षीय युवक का खून से लतपथ मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Amethi News: अमेठी में एक बीस वर्षीय युवक का खून से लतपथ शव घर से दूर दुकान में पड़ा मिला।परिजनों ने युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या का आरोप लगाया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 8 Aug 2022 8:18 PM IST
meerut crime news knife attack on uncle nephew murder in meerut nephew dies
X

Meerut Crime News : Photo- Newstrack

Amethi News: अमेठी में एक बीस वर्षीय युवक का खून से लतपथ शव घर से दूर दुकान में पड़ा मिला। युवक कुछ लोगों के साथ कल शाम को घर से निकला था। परिजनों ने युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या (brutal murder by slitting throat) का आरोप लगाया है। पुलिस (UP Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है।

जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र (Gauriganj police station area) के गूजरटोला निवासी 20 वर्षीय जिब्राइल का शव स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप खाली दुकान में पड़ा मिला।मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार जिब्राइल कल देर शाम अपने कुछ साथियों के साथ घर से निकला था।रात में लौट कर नहीं आया । सुबह परिजनों ने युवक की छान बीन शुरू कर दिया।


काफी मशक्कत के बाद पता चला की युवक का खून से लथपथ शव खाली दुकान में पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।पुलिस अधीक्षक इलामारन सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

जमीनी विवाद का मामला

जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र (Gauriganj police station area) के गूजरटोला निवासी 20 वर्षीय जिब्राइल का शव जैनुल के दुकान के पास पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।मो कलाम के मुताबिक रविवार की रात दस बजे उनके भाई जिब्राइल को जयसिंह का पुरवा निवासी शुभम सिंह बुलाकर अपने साथ ले गया था। शुभम के साथ गूजरटोला निवासी अरशद व मीर आलम भी थे। जिनसे मृतक के परिवार का लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है। इसी रंजिश के चलते तीनों ने जिब्राइल को मुमताज की ट्यूबवेल की कोठरी में ले जाकर गला काटकर हत्या कर दिया।


अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस अधीक्षक इलामारन सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि मो. कलाम की तहरीर पर अरशद, मीर आलम व शुभम सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारान ने बताया कि आज थाना गौरी गंज को एक अज्ञात डेड बॉडी की सूचना मिली थी ये गौरीगंज थाने के अंतर्गत जैनुल हसन राइस मील बनी रेलवे स्टेशन के पास में मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी जाँच के बाद पता चला है कि मृतक का नाम जिब्राइल है और ये 21 साल का है और ये गुजर टोला गांव का रहने वाला है अभी परिवार द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story