×

सड़क हादसे में दो जवानों की मौत, रिश्ते में थे भाई

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। जिले के महदेवा ग्राम के पास ट्रैक्टर ट्राली से बुलेट की भिड़त हो गई जिसमें बाइक सवार दो सेना के जवानों की मौत हो गई।

Dharmendra kumar
Published on: 22 Jan 2019 4:17 PM IST
सड़क हादसे में दो जवानों की मौत, रिश्ते में थे भाई
X

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। जिले के महदेवा ग्राम के पास ट्रैक्टर ट्राली से बुलेट की भिड़त हो गई जिसमें बाइक सवार दो सेना के जवानों की मौत हो गई। घटना के चालक ट्रैक्टर ट्राली के साथ फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

यह भी पढ़ें.....कई बडे नेताओं ने थामा प्रसपा का दामन, शिवपाल ने वसीम रिजवी पर साधा निशाना

बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली के गौरा पिपरा ग्राम निवासी सेना जवान हरमन सिंह व एसएसबी जवान गुरुप्रीत सिंह दोनों फुफरे भाई थे। दोनों जवान छुट्टी पर घर आए हुए थे। सोमवार की शाम दोनों भाई बुलेट से मिहीपुरवा बाजार से वापस घर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें.....अखिलेश और मुलायम सिंह ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

घर जाते समय दोनों मोतीपुर थाना क्षेत्र के महादेवा ग्राम के पास पहुंचे तो सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी जिसमें बुलेट जाकर भिड़ गई। दरअसल ट्रैक्टर में एक ही लाइट जल रही थी जिसकी वजह से इन लोगों को लगा कि सामने से आ रही गाड़ी बाइक है। इसी वजह से दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें.....जमीन घोटाले में राबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें, मां के साथ ED के सामने होना होगा पेश

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मोतीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों जवानों की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर वाहन व उसके चालक के खिलाफ मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story