×

हरदोई : आखिर योगीराज में खत्म हुआ जेपी का काला कारोबार

Rishi
Published on: 12 Jun 2017 4:55 PM IST
हरदोई : आखिर योगीराज में खत्म हुआ जेपी का काला कारोबार
X

हरदोई: हरदोई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा के निर्देश पर हुई छापेमारी में पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। ये जखीरा पूर्व ब्लाक प्रमुख जेपी गुप्ता का है। जो आज नहीं करीब 20 साल से हरियाणा की शराब का धंधा करता था। गुप्ता के ऊपर करीब एक दर्जन मामले दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा को सूत्रों से सूचना मिली कि बावन रोड पर एक ईंट भट्टे के पास महिंद्रा बोलेरो और पिकअप सवार कुछ लोग हरियाणा की अवैध शराब को ठिकाने लगाने में जुटे हुए है।

सूचना की गंभीरता को भांप मिश्रा ने तत्काल पुलिस फोर्स को मौके पर भेजकर छापेमारी कराई तो पुलिस को अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ। इस दौरान गौरव गुप्ता और लाल सिंह को गिरफ्तार किया गए।

छापेमारी में एक महिंद्रा बोलेरो और पिकअप बरामद हुई है। जिसमें करीब 220 पेटी शराब मौजूद थी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाली शहर में अभियोग पंजीकृत कराया। पूर्व प्रमुख जेपी गुप्ता सहित तीन पर मामला दर्ज हुआ। जेपी गुप्ता अभी फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने जेपी गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं।

जेपी गुप्ता आज नहीं करीब 20 साल से हरियाणा की शराब को बेचने का धंधा करता है। इस दौरान जेपी कई बार जेल भी जा चुका है। मगर सत्ता में अच्छी पकड़ होने के कारण पुलिस जेपी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे थी। लेकिन अब बदले निजाम के बड़ा ऐसा लगता है की अब वो अपने कुकर्मों की सजा भुगतेगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story