×

दूल्हे-दुल्हन की कार से टकराई स्टंटबाजों की बाइक, फिर हुआ बड़ा हादसा

By
Published on: 9 July 2016 7:18 PM IST
दूल्हे-दुल्हन की कार से टकराई स्टंटबाजों की बाइक, फिर हुआ बड़ा हादसा
X

[nextpage title="next" ]

kanpur-2

कानपुर: एक बार फिर स्टंटबाजी ने चक्कर में दो युवकों की जान चली गई। ये हादसा बिठूर मैनावती मार्ग पर हुआ। स्टंट कर रहे दो बाइक सवार अनियंत्रित हुए और विदाई कराकर लौट रही कार से टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में एक बाइक में आग लग गई।

इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार दूल्हा-दुल्हन समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा दिया है। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा

-चौबेपुर गबड़ाहा गांव के रहने वाले किशन चंद्र की शादी शुक्रवार को हुई थी।

-शनिवार को किशन चंद्र पत्नी वंदना को विदा कराकर कार से वापस घर लौट रहा था।

-कार में दूल्हा-दुल्हन के अलावा चंद्र किशोर, दूल्हे के बहनोई वंशलाल, संजय और सुनैना थीं।

-कार मैनावती मार्ग पहुंची ही थी, कि स्टंट कर रहे दो बाइकें अनियंत्रित होकर कार से जा टकराईं।

-इन बाइकों पर 6 युवक सवार थे।

दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत

-इस भीषण हादसे में कार सवार सभी घायल हो गए।

-बाइक में आग लग गई। बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी भाग निकले।

-स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी।

-सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

-पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

-मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

क्या बताया पुलिस ने ?

सीओ कल्यानपुर जीतेन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में दो की मौत हुई है। साथ ही छह लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए इस भीषण हादसे की अन्य तस्वीर ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-1

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-3

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-4

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-5

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-7

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-8

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

kanpur-9

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-10

[/nextpage]



Next Story