TRENDING TAGS :
रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने गया था युवक, बचाने गए भाई और दोस्त गंवा बैठे अपनी जान
घरवालों की डांट के बाद रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने जा रहे युवक को बचाने के चक्कर में दो युवक अपनी जान गंवा बैठे। दोनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। गांव में एक साथ दो जवान लड़कों की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। एक युवक का पोस्ट माॅर्टम (पीएम) कराया गया है, जबकि दूसरे युवक को उसके परिजनों ने बिना पीएम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।
फाइल फोटो: मृतक बंटी और पंकज (बाएं से दाएं )
सहारनपुर: घरवालों की डांट के बाद रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने जा रहे युवक को बचाने के चक्कर में दो युवक अपनी जान गंवा बैठे। दोनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। गांव में एक साथ दो जवान लड़कों की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। एक युवक का पोस्ट माॅर्टम (पीएम) कराया गया है, जबकि दूसरे युवक को उसके परिजनों ने बिना पीएम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।
क्या है मामला ?
-सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी अमित (18) को रविवार देर शाम उसके परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट दिया था।
-परिजनों की डांट से नाराज अमित सुसाइड करने की धमकी देकर अपने घर से चला गया।
-काफी देर तक अमित जब घर नहीं लौटा तो उसका भाई पंकज (21) गांव के ही बंटी (20) पुत्र कालाराम को लेकर अमित की तलाश में निकल गए।
-पंकज और बंटी दोनों अमित की तलाश करते हुए नागल स्टेशन के पास गांव मीरपुर फाटक पर पहुंच।
-दोनों को अमित रेलवे ट्रैक पर खड़ा दिखाई दिया।
-दूसरी ओर से ट्रेन आती देख पंकज और बंटी ने अमित को ट्रैक से हटाने का प्रयास किया।
-इसी खींचतान में अमित रेलवे ट्रैक से दूर जा गिरा।
-जबकि बंटी और पंकज तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।
गांव के ही दो जवान युवकों की मौत पर विलाप करते ग्रामीण
गांव में मचा कोहराम
-एक साथ दो युवकों की मौत होने से पूरे गांव में कोहराम मचा है।
-वहीं रेलवे ट्रेक पर सुसाइड करने गया अमित भी दोनों युवकों की मौत से सदमे में है।