×

टॉफी लेकर लौट रहे भाई बहन पर गिरी दीवार, दोनों की मौके पर हुई मौत

Admin
Published on: 17 April 2016 3:29 PM IST
टॉफी लेकर लौट रहे भाई बहन पर गिरी दीवार, दोनों की मौके पर हुई मौत
X

बलरामपुरः नाना के घर घूमने आए दो मासूम बच्चों की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। बच्चे बगल की दुकान से टॉफी लेकर लौट रहे थे। बच्चों के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने काफी मशक़्क़त के बाद दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

क्या है मामला?

-रविवार को बक्सरिया गांव में दो बच्चों की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई।

-जीशान (5) पुत्र मोहम्मद अली और सोना(4) पुत्री मोहम्मद निज़ाम दुकान से टॉफी लेकर आ रहे थे।

-रास्ते में चंद्रभान की कच्ची मिट्टी की दीवार अचानक गिर गई।

-दोनों मासूम बच्चे उसके मलबे में दब गए।

यह भी पढ़े...घुड़चढ़ी में DJ सुन भड़की भैंस, दीवार गिरने से एक की मौत, 12 घायल

-ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बेसुध अवस्था में बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मौत हो गई थी।

-जीशान टेढ़या परसा गौरा चौकी जिला गोंडा और सोना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे।

-दोनों बच्चे आपस में मौसेरे भाई बहन थे।

-दोनों बच्चे मां के साथ नाना मोहम्मद नासिर के यहां घूमने आए थे।

यह भी पढ़े...VIDEO: बोरवेल में गिरी बच्ची को निकला गया बाहर, इलाज के दौरान गई जान

थानाध्यक्ष उतरौला राजकुमार यादव ने दोनों बच्चों के शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया है।



Admin

Admin

Next Story