×

बस ने मारी बाइक को टक्‍कर, तेल रिसाव से लगी भीषण आग, 2 जिंदा जले

Newstrack
Published on: 10 May 2016 3:57 PM IST
बस ने मारी बाइक को टक्‍कर, तेल रिसाव से लगी भीषण आग, 2 जिंदा जले
X

कौशांबीः कोखरन इलाके में रोडवेज बस की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। आग से पूरी बस जलकर खाक हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। बस में मौजूद यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जन बचाई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है।

यह भी पढ़ें... महिला के रिक्‍शे से स्कॉर्पियो में खरोंच, नेता ने गरीब से लिए ढाई हजार

क्‍या है मामला

-घटना कौशांबी के कोखराज इलाके के मूरतगंज बस स्टैंड की है।

-इलाहाबाद से कानपुर जा रही रोडवेज बस ने स्थानीय बाइक सवार अजहर और श्यामबाबू को टक्कर मार दी।

-इसमें उनकी बाइक बस के अंदर फस गई और तेल रिसाव के कारण बस में आग लग गई।

-आग से बस पूरी जलकर राख हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।

जलकर खाक हुई बस

-बस में सवार लोगों ने किसी तरह खिड़कियों से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

-बस में सवार यात्री पूरी तरह से महफूज बताए जा रहे हैं। कड़ी मसक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

-बाइक के पेट्रोल टैंक फटने की वजह से बस में भीषण आग लगी।

-इस घटना में बस पूर्णतयः जलकर खाक हो गई है



Newstrack

Newstrack

Next Story