×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बकरीद पर कुर्बानी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़े, वाहन फूंके

Aditya Mishra
Published on: 22 Aug 2018 1:17 PM IST
बकरीद पर कुर्बानी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़े, वाहन फूंके
X

सहारनपुर: बकरीद पर खुले में कुर्बानी करने को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। एक पक्ष के लोगों द्वारा कुछ वाहनों में आगजनी और पथराव किए जाने की भी खबर है। जानकारी मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गांव में बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ये है पूरा मामला

सहारनपुर जनपद के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव चौबारा में बुधवार सुबह ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। इसके बाद सभी लोग अपने अपने घर पहुंचे और कुर्बानी की तैयारी करने लगे। बताया जाता है कि गांव का ही रहने वाले एक व्यक्ति ने गांव में खाली पड़े अपने प्लाट में पशु की कुर्बानी देनी चाही तो खुले में कुर्बानी दिए जाने का विरोध करते हुए गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ डटे और एक दूसरे पर पथ्रराव शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ लोगों ने गांव में खड़े कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। इस संघर्ष में आधा दर्जन लोगों को चोट आई है।

चार लोगों को हिरासत में

जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अ्ग्रवाल और अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शातं कराया। उपद्रव करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति है और पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...बकरीद पर कश्मीर में बवाल, कांस्‍टेबल की हत्या, पाक और ISIS के झंडे लहराए



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story