TRENDING TAGS :
खेत में गाय जाने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से खेत में गाय जाने पर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस संघर्ष में 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें.....पीएम मोदी से मिलने पहुंचे करण जौहर समेत कई मेगास्टार, काफी ठोंस थी वजह
खेत में गाय जाने पर जमकर मारपीट
यह घटना शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ दक्षिणी के पंथी गांव की है। गांव के हरिपाल की गायें पड़ोस के रहने वाले राम चंद्र के खेत में चली गईं जिसकी वजह से खेत की मेड़ टूट गई। इस मामूली सी बात दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे चले।
यह भी पढ़ें.....IPL 2019: जानिए टीमों का हाल, कौन सा खिलाड़ी किसके लिए करेगा धमाल
तीन की हालत गंभीर
दोनों में हुई मारपीट में 10 लोग घायल हो घए हैं। तीन हालत की गंभीर है। सभी अस्पतालल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। मौके पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें.....महागठबंधन का क्या होगा फाॅर्मूला? सुनें नेताओं की जुबानी
एसओ तेज प्रताप सिंह ने बताया कि खेत की मेड़ टूटने को लेकर विवाद हुआ था। दोनो पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।