TRENDING TAGS :
सड़क हादसे में 2 की मौत 1घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने NH-2 किया जाम
इटावाः नेशनल हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार 3 लोंगो को रौंद दिया। इसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से गुस्साए लोगों ने एनएच-2 को तीन घंटे जाम किया और 1 दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
क्या है मामला
-शादी से वापस आते समय NH-2 पर मोटर साइकिल सवार को ट्रक ने रौंद दिया।
-हादसे में दलवीर, बलराम की मौके पर ही मौत हो गई।
-घायल कैलाश को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-2 जाम कर दर्जनों ट्रकों में तोड़ फोड़ किया।
-बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।
-इटावा एसएसपी के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
क्या कहते हैं परिजन
-मेरा भाई शादी में दावत खाने गया था।
-दलवीर,बलराम और चाचा कैलाश मोटर साइकिल पर गये थे।
-हमें सूचना मिली की किसी ट्रक द्वारा उनका एक्सीडेंट हो गया हैं।
-दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
-चाचा हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
-अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया हैं।
क्या कहती है पुलिस
-थाना सिविल लाइन क्षेत्र में नेशनल हाईवे है।
-जिस पर रेलवे विभाग द्वारा एक नया पुल बनवाया गया है।
-यहीं पर यह एक्सीडेंट हुआ है।
-जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है एक व्यक्ति काफी गम्भीर हैं।
-उसे हॉस्पिटल उपचार हेतु भेजा गया है।
-इसमें मुकदमा लिखकर कानूनी कार्यवाही कराई जा रही है।