×

मौत बनकर दौड़ा ट्रक, पटरी दुकानदारों को रौंदा, 2 की मौत, 6 घायल

Admin
Published on: 11 April 2016 9:50 AM IST
मौत बनकर दौड़ा ट्रक, पटरी दुकानदारों को रौंदा, 2 की मौत, 6 घायल
X

लखीमपुर: कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र में मौत बनकर दौड़े ट्रक ने आठ लोगों को रौंद दिया। इसमें पिता-पुत्री की जहां कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निघासन सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

क्‍या है मामला

-निघासन से तिकोनिया जा रहा एक ट्रक रविवार को अनियंत्रित हो गया।

-तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ठेले के आसपास करीब 9 लोगों को रौंद डाला।

-हादसे में कल्लू 35 पुत्र जवाहर निवासी नयागांव निबौरिया और उसकी 1 साल की बेटी अदिति की मौके पर मौत हो गई।

-वहीं पीर गुलाम, इस्लामुद्दीन, लल्लू निवासी मोतीपुर, संतोष पुत्र चुन्नीलाल 45 निवासी मोतीपुर समेत 6 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद मचा हड़कंप

-हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

-इसमें संतोष पुत्र चुन्नीलाल को गंभीर हालत के चलते डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

-वहीं तेलुगु पीर गुलाम व इस्लामुद्दीन का निघासन सीएचसी में का उपचार हो रहा है।



Admin

Admin

Next Story