×

सीएम के निर्माणाधीन ऑफिस से गिरकर दो मजदूरों की मौत, हंगामा

पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मजदूरों की मौत के बाद उसके साथियों ने जमकर हंगामा काटा। फिलहाल अभी मृतकों को मुवावजे के बारे में किसी तरह का ऐलान नही हुआ है।

Newstrack
Published on: 11 Feb 2016 1:49 PM IST
सीएम के निर्माणाधीन ऑफिस से गिरकर दो मजदूरों की मौत, हंगामा
X

लखनऊ: लखनऊ के हजरतगंज में बन रहे सीएम के नए ऑफिस की पांचवी मंजिल से गिर कर शुक्रवार को दो मजदूरों की मौत हो गई। साथ काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें गिरता देख शोर मचाना शुरू किया। खून से लथपथ दोनों मजदूरों को साथियों ने अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।

घटनास्थल पर लगी भीड़,मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर लगी भीड़,मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मजदूरों की मौत के बाद उसके साथियों ने जमकर हंगामा काटा। फिलहाल अभी मृतकों को मुवावजे के बारे में किसी तरह का ऐलान नही हुआ है।

नीचे स्लाइड्स में देंगे और फोटो

[su_slider source="media: 8737,8738,8739,8740,8741,8742,8743" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



Newstrack

Newstrack

Next Story