×

बहराइच: मिनी ट्रक व सफारी में टक्कर, पूर्व मंत्री के छोटे भाई व बहनोई की मौत

Shivakant Shukla
Published on: 22 Aug 2018 1:27 PM IST
बहराइच: मिनी ट्रक व सफारी में टक्कर, पूर्व मंत्री के छोटे भाई व बहनोई की मौत
X

बहराइच: लखनऊ मार्ग पर झुकिया के निकट मिनी ट्रक व सफारी के बीच आमने-सामने की टक्कर से सपा सरकार में पूर्व मंत्री के भाई व बहनोई की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सफारी के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत भंभुआ निवासी पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के छोटे भाई सोमेश प्रताप सिंह उर्फ राहुल सिंह (३६) पुत्र उमेश प्रताप सिंह अपने बहनोई पीलीभीत निवासी सुदीप सिंह चंदेल (३७) के साथ लखनऊ से वापस गांव जा रहे थे। टाटा सफारी वाहन पूर्व मंत्री के भाई सोमेश प्रताप सिंह चला रहे थे। दोनों सफारी संख्या यूपी 43 क्यू 9237 से लखनऊ-बहराइच मार्ग पर जरवलरोड थाना अंतर्गत झुकिया रेलवे क्रासिंग के निकट पहुंचे। तभी बहराइच की ओर से जा रही मिनी ट्रक संख्या यूपी 32 केएन 4757 से रात करीब 11:30 बजे आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दुर्घटना में सफारी सवार जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर श्यामबहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सफारी वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन के इंजन व अन्य पार्ट अलग हो गए।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अज्ञात मिनी ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story