×

उधारी का पैसा लौटने के लिए सुबह से रात तक घुमाया, फिर मार दी गोली

Admin
Published on: 6 April 2016 5:13 AM
उधारी का पैसा लौटने के लिए सुबह से रात तक घुमाया, फिर मार दी गोली
X

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक युवक को मार देने का मामला सामने आया है। इस युवक को गोली मारने वाले कोई और नहीं, बल्कि युवक से उधार लेने वाले दो अन्य युवक थे जिनसे युवक को करीब 40 हजार रुपए लेना था।

यह भी पढ़ें...टॉफी के बहाने 5 साल के भाई को ले गया जंगल, पहले किया कुकर्म,फिर हत्या

क्या है पूरा मामला

-जिले के जारवा थाने के पहलवानपुर गांव निवासी कल्लू (24) गांव में गन्ने की खरीदारी करता है।

-मंगलवार की सुबह गांव के दो युवक जो उसका करीब 40 हजार रुपया बकाया रखे थे, पैसा वापस देने की बात कहकर कल्लू को घर से ले आएं।

-दोनों युवक उसे पूरे दिन इधर-उधर घुमाते रहें और अंधेरा होते ही परसपुर गांव के पास गोली मार दी।

-गोली मारने के बाद दोनों हमलावर फरार हो गएं।

-युवक को गोली मारे जाने की खबर फैलते ही भीड़ जमा हो गई।

-घटना की सूचना पाकर हरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार यादव भी पहुंच गए।

-उन्होंने आनन-फानन में गंभीर रुप से घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

-अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, नगर कोतवाल एसके राय ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

क्या कहना है पुलिस का

-हरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है।

-तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!