×

Jhansi News: दो माह की बच्ची का कत्ल, नाले में फेंका गया था शव

Jhansi News Today: झांसी में रविवार की सुबह रहस्यमय ढंग से गायब हुई दो माह की बच्ची का शव सोमवार को दोपहर के समय घर के पास बने नाले में पड़ा मिला है।

B.K Kushwaha
Published on: 16 Jan 2023 7:06 PM IST
Two month old girl murdered in Jhansi, dead body was thrown in the drain
X

झांसी: दो माह की बच्ची का कत्ल, नाले में फेंका गया था शव

Jhansi News: रविवार की सुबह रहस्यमय ढंग से गायब हुई दो माह की बच्ची का शव सोमवार को दोपहर के समय घर के पास बने नाले में पड़ा मिला है। पाया गया कि पहले बच्ची का कत्ल किया गया। इसके बाद उसे नाले में फेंका गया है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। देररात तक पूछताछ जारी थी।

पूँछ के नई बस्ती मोहल्ले में एक घर में सो रही 2 माह की बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। काफी प्रयास के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था। पूंछ पुलिस की सक्रियता से सोमवार को गोताखोर के माध्यम से घर के बगल में नाले में तलाश किए जाने पर बच्ची का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना मिलते ही सीओ मोंठ स्नेहा तिवारी, एसओ पूंछ सुरेंद्र प्रताप सिंह मय स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नाले से बाहर निकाला गया। बच्ची के शरीर पर कहीं कोई निशान नहीं पाया गया।

संभावना है कि बच्ची का पहले कत्ल किया गया

बच्ची ऊनी स्वेटर पजामी एवं टोपा पहने हुए हैं। ऐसी संभावना है कि बच्ची का पहले कत्ल किया गया। इसके बाद उसे नाले में फेंका गया है। इस मामले में पूंछ थाने की पुलिस ने परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। देर रात तक पूछताछ जारी थी। मालूम हो कि पूंछ थाना क्षेत्र के बाबई रोड स्थित नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाले नसरुद्दीन खान ग्राम सिकंदरा में फुटकर गल्ले की दुकान खोले हुए हैं।

रविवार को उसकी पत्नी रिजवाना, 13 माह का पुत्र रियाज और दो माह की बच्ची रिया घर पर थी। रिजवाना ने दोनों बच्चों की तेल मालिश की। बच्चों को सुलाने के बाद वह शौच क्रिया के लिए घर से थोड़ी दूर स्थित बाड़ा में चली गई थी। काफी देर बाद जब रिजवाना घर लौटी तो बच्ची रिया कमरे में नहीं थी। पुत्र रियाज चारपाई पर ही सो रहा था। उसने रिया की तलाश की लेकिन कहीं नहीं दिखी थी।

एसएसपी राजेश एस ने बताया था कि बच्ची की खोजबीन के लिए वन विभाग की टीमें भी लगाई गई थी। ग्रामीणों को शक है कि कोई जंगली जानवर बच्चों को न ले गया हो,क्योंकि नसरुद्दीन के घर के पीछे जंगल है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story