Lohia Institute: लोहिया संस्थान में शुरू हुए दो नये कोर्स, एमडी, एमएस व डीएम, एमसीएच करने वाले डॉक्टर कर सकेंगे आवेदन

Lohia Institute: लोहिया संस्थान ने इस साल से दो कोर्स शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शुरू करके, अगले स्तर के सुपरस्पेशलिटीज युग में प्रवेश किया है।

Shashwat Mishra
Published on: 25 Jun 2022 2:54 PM GMT
Two new courses started in Lohia Institute, doctors doing MD, MS and DM, MCh will be able to apply
X

राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान: Photo - Social Media

Lucknow: राजधानी के डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) की निदेशक प्रो. (डॉ) सोनिया नित्यानंद ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोहिया संस्थान ने इस साल से दो कोर्स शैक्षणिक पाठ्यक्रम (academic course) में शुरू करके, अगले स्तर के सुपरस्पेशलिटीज युग में प्रवेश किया है। इन कोर्सों के नाम पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स (PDCC) और पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप (PDF) है।

एमडी/एमएस के बाद कर सकेंगे PDCC

पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स यानी पीडीसीसी को एमडी/एमएस के बाद किया जा सकता है। इसमें पैथोलॉजी, एनएसथीसियोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, रेडियोडायग्नोसिस और ऑर्थोपेडिक्स जैसे पाठ्यक्रमों की बारीकियों को बताया जाएगा।

डीएम/एमसीएच के बाद कर सकेंगे PDF

पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप यानी पीडीएफ को डीएम/एमसीएच के बाद किया जा सकता है। यह न्यूरो सर्जरी (neuro surgery) और स्पाइन सर्जरी में विद्यार्थियों को निपुण करेगा। बता दें कि इसमें देश भर से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया-प्रणाली ऑनलाइन (Application Process - Online) है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story