×

Deoria: देवरिया में DM के निर्देश पर दो पंचायत सचिव निलंबित, भुगतान अनियमितता पर हुई कार्रवाई

Deoria: जनपद में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है।

Shailesh Kumar Mishra
Published on: 23 Sept 2022 6:23 PM IST
Deoria News
X

निलंबित (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Deoria: जनपद में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (District Magistrate Jitendra Pratap Singh) के निर्देश पर दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। भटनी विकास खंड (Bhatni Development Block) के जिरासो तथा भाटपाररानी ब्लॉक के अजोरिया ग्राम पंचायत (Ajoria Gram Panchayat) में तैनात सचिवों के भुगतान में अनियमितता पाई गई।

पोर्टल से भुगतान न करने पर की शिकायत

दोनों सचिवों ने पंचायती राज निदेशालय द्वारा विकसित पंचायत गेटवे पोर्टल से भुगतान न करके किसी अन्य माध्यम से भुगतान किया था, जिसकी शिकायत मिलने निलंबन की कार्रवाई की गई है। पंचायत राज विभाग (Panchayat Raj Department) के निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायतों में ई-राजस्व पोर्टल पर योजनाओं को अपलोड किए जाने, वर्क आईडी जनरेट करने एवं कार्य के उपरांत भुगतान किए जाने के संबंध में पंचायत गेटवे पोर्टल का प्रयोग करना अनिवार्य है।

त्रिसदस्यीय समिति गठित कर कराई जांच

जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि पोर्टल की सूचना के अनुसार दिनांक 12 से 17 सितंबर तक ग्राम पंचायत अजोरिया विकास खण्ड भाटपाररानी द्वारा ग्राम सचिवालय स्थापित कम्प्यूटर में पंचायत गेटवे पोर्टल इंस्टाल न कर अन्यत्र कहीं से भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया है। इसके क्रम में त्रिसदस्यीय समिति गठित कर जांच कराई गई है। समिति की जांच में रेखा रानी सचिव ग्राम पंचायत अजोरिया विकास खण्ड भाटपाररानी तथा ग्राम पंचायत जिरासो विकास खण्ड भटनी मनोज कुमार यादव सचिव ग्राम पंचायत अजोरिया विकास खण्ड भाटपाररानी को दोषी पाया गए।

निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के प्रकरण में जांच करवाई पूर्ण करने के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत सलेमपुर को जांच अधिकारी तथा निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी रेखा रानी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के प्रकरण में जांच कार्रवाई पूर्ण करने के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत बरहज को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जो एक महीने के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट देंगे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story