×

15 साल पति के साथ रही, बाद में देवर से हो गया प्यार और एक दिन कर दिया कांड

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने अपने पति को भागवत कथा सुनने के बहाने बुलाया और खेत पर ले गई। हत्या करते वक्त उसने पति के हाथ पकड़ लिए और देवर ने गला घोंट दिया।

Aditya Mishra
Published on: 13 Feb 2021 2:58 PM IST
15 साल पति के साथ रही, बाद में देवर से हो गया प्यार और एक दिन कर दिया कांड
X
सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने मृतक की पत्नी भूरी के फोन की डिटेल खंगाली तो मृतक की पत्नी भूरी की बातचीत उसके देवर से होने की पुष्टि हुई।

लखनऊ: बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मीरगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज गांव में एक युवती ने अपने पति के ममेरे भाई यानी अपने देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद खेत में शव छोड़कर भाग गई। मृतक की पहचान ओमकार के तौर पर हुई।

इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बता दें कि मृतक ओमकार का शव गांव के ही एक खेत में 5 फरवरी को बरामद हुआ था।

ओमकार के परिजनों ने बताया कि वह गांव में चल रही भगवत कथा सुनने गया था। जांच की तो पता चला कि उसकी पत्नी के देवर के साथ संबंध थे और दोनों ने साथ मिलकर घला घोंटकर उसे मार डाला।

शराब अण्डे व मुर्गे में: तस्करों ने निकाला अब ये तरीका, बलिया पुलिस ने ऐसे दबोचा

Murder 15 साल पति के साथ रही, बाद में देवर से हो गया प्यार और एक दिन कर दिया कांड (फोटो:सोशल मीडिया)

फोन से खुला राज

इस मामले में जब पुलिस ने तहरीर के आधार पर पड़ताल शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने मृतक की पत्नी भूरी के फोन की डिटेल खंगाली तो मृतक की पत्नी भूरी की बातचीत उसके देवर से होने की पुष्टि हुई।

जब सख्ती से पूछताछ की तो देवर- भाभी के प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ और इसी के चलते दोनों ने मिलकर ओमकार को गला घोंट कर मार दिया।

इस मामले में ओमकार की पत्नी ने अपने पति के साथ गुजारे 15 साल, नए प्यार के चक्कर में पल भर में भुला दिए और अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया।

यूं ही नहीं योगी की नजरों में आया चितौरा झील का तट, पर्यटन का केंद्र बनेगा बहराइच

Murder 15 साल पति के साथ रही, बाद में देवर से हो गया प्यार और एक दिन कर दिया कांड (फोटो:सोशल मीडिया)

भागवत कथा सुनने के बहाने बुलाया और फिर कर दी हत्या

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने अपने पति को भागवत कथा सुनने के बहाने बुलाया और खेत पर ले गई। हत्या करते वक्त उसने पति के हाथ पकड़ लिए और देवर ने गला घोंट दिया।

हत्या की पुष्टि के लिए देवर एक बार मृतक के शरीर पर भी बैठा था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मीरगंज थाना इलाके में 5 फरवरी को शव बरामद हुआ। पीएम में मौत की वजह दम घुटना सामने आया है।

इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Murder 15 साल पति के साथ रही, बाद में देवर से हो गया प्यार और एक दिन कर दिया कांड (फोटो:सोशल मीडिया)

बुद्धिजीवी सम्मेलन: रायबरेली में हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हुए शामिल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story