×

UP में बदमाश दे रहे चुनौती, नोएडा में 2 लोगो की गोली मार कर हत्या लुटे 22 लाख

Gagan D Mishra
Published on: 20 Sept 2017 11:59 PM IST
UP में बदमाश दे रहे चुनौती, नोएडा में 2 लोगो की गोली मार कर हत्या लुटे 22 लाख
X
UP में बदमाश दे रहे चुनौती, नोएडा में 2 लोगो की गोली मार कर हत्या लुटे 22 लाख

नोएडा: यूपी के सीएम जहाँ एक तरफ सूबे से अपराध खत्म करने की बात करते हुए सूबे में हो रहे एनकाउंटर पर अपनी और सरकार की पीठ थपथपा रहे है वही दूसरी तरफ बेख़ौफ़ बदमाश अपराधिक घटना कर पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे रहे है । बुधवार रात नोएडा में बदमाशों ने शराब सेल्स मैन की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर 22 लाख रुपए लूट लिए। वारदात में पांच लोगों को बदमाशों की गोलियां लगी। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें...योगी राज के 6 महीने: 18वें को भी निपटा दिया, यूपी से होगा जरायम का खात्मा

बुधवार देर रात करीब 10 बजे पुलिस थाना इकोटेक-3 के खेड़ा चौगनपुर के समीप चार बदमाश कार से आए। और ओवरटेक कर शराब सेल्स मैन की गाड़ी को रोक लिया। गाडी रुकते ही बदमाश अंधा धुंध फायरिंग फायरिंग करने लगे । सेल्स मैन के साथ गाड़ी में बैठे तीन लोगों को गोलिया लगी। जिसमें दो लोग पदम और विरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल ओम प्रकाश को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश गाड़ी में रखा करीब 22 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें...मायावती ने एनकाउंटर पर पूछा- क्या वर्ग विशेष के लोग ही हैं हिस्ट्रीशीटर?

पुलिस ने शुरू की काबिंग

घटना होने के बाद पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। बदमाशो को पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी लगा दी गई है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए काबिंग की जा रही है। सभी थाने अलर्ट पर है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। उधर वारदात के बाद से इकोटेक में दहशत का माहौल है।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story