TRENDING TAGS :
UP: बेकाबू ट्रक ने रौंदा पुलिस बूथ, 2 पुलिस वालों की मौत, जलता रहा ट्रक
हरदोई: जिले में शनिवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना घटी। शहर कोतवाली इलाके के सिनेमा चौराहे स्थित देर रात करीब साढ़े बारह बजे एक अनियंत्रित ट्रक पहले तो पुलिस बूथ से टकराया, फिर सड़क के किनारे ड्यूटी पर बैठे 3 पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक होमगार्ड तथा दो अन्य राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बता दें, कि हरदोई-लखनऊ मार्ग पर रात शनिवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैफिक बूथ को टक्कर मारते हुए पुलिस ड्यूटी में तैनात जवानों को कुचल दिया। एकाएक हुए इस घटना से किसी को संभलने तक का समय नहीं मिला। अनियंत्रित ट्रक ने फ़ारूक़ी नाम के सिपाही और होमगार्ड सुभाष कुमार को कुचल दिया। साथ वहां खड़ी दो बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं बेकाबू ट्रक ने वहां से गुज़र रहे दो अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में लिया।
इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। एक होमगार्ड सहित एक राहगीर भी बुरी तरह घायल हो गया। घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है। होमगार्ड की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चौकी में जा घुसा। बेकाबू ट्रक के चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी और दो बाइक के चपेट में आई पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइक चौकी इंचार्ज और एक सिपाही की थी। ट्रक और बाइक की रगड़ से आग लग गई।
विपिन मिश्रा, एसपी हरदोई ने कहा
'नशे में होने की वजह से ड्राईवर ट्रक से नियंत्रण बैठा। इस हादसे में मंजूर फारूकी नामक सिपाही और एक होमगार्ड श्रीचंद्र तथा एक राहगीर की मौत हुई है। राहगीर की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस हादसे में चौकी इंचार्ज कयूम को भी काफी चोटें आई हैं उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।'