TRENDING TAGS :
एक महीने में 2 पुलिसवालों की हत्या, मोदी-योगी के मंत्री बोले....सब ‘ओके’ है
वहीं शहर के इंग्लिशिया लाइन स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि यूपी में एक महीने के अंदर दो पुलिसवालों की हत्या कर दी जाती है। लेकिन योगी और मोदी के मंत्रियों को सब चुस्त-दुरुस्त दिख रहा है।
वाराणसी: यहां चार्टड अकाउंटेंट के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गाजीपुर में सिपाही की हत्या मामले पर बचाव करते हुए कहा कि अखिलेश की तुलना में योगी राज में यूपी की कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें— बिजली विभाग के जेई का अपहरण कर लूटे 82 हजार, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
‘यूपी की फिजा बिगाड़ने की कोशिश’
वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गाजीपुर की घटना को दुभार्ग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति फिर ना आए, इसे लेकर हमे प्रयास करने चाहिए। आगे उन्होंने जोड़ा कि कुछ तत्व यूपी की फिजा को बिगाड़ने पर तुले हैं। अखिलेश यादव की सरकार से तुलना करते हुए कहा कि पहले लोग थानों में अपनी शिकायत दर्ज करवाने में डरते थे लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में हालात काफी सुधरा है। इस बात को यहां के लोग भी स्वीकार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें— BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में कब्ज़ा कर दारोगा को हटवाया, ये है मामला
आशुतोष टंडन ने किया सरकार का बचाव
वहीं शहर के इंग्लिशिया लाइन स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि यूपी में एक महीने के अंदर दो पुलिसवालों की हत्या कर दी जाती है। लेकिन योगी और मोदी के मंत्रियों को सब चुस्त-दुरुस्त दिख रहा है।
ये भी पढ़ें— शराब के नशे में अराजकतत्वों ने धार्मिक स्थल की अर्द्धनिर्मित बाउंड्री वाल ढहाई, किया मारपीट
उन्होंने कहा कि जब से यूपी में योगी सरकार आई है तब से अपराधी जेल में हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। आपको बता दें कि शनिवार को पीएम की सभा से लौटते समय गाजीपुर के कठवां मोड़ इलाके में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। पथराव में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे।