×

इत्ती सी बात पर दो संप्रदाय आपस में भिड़ गए, फोड़ दिये सिर

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह तथा एसआई राम सिंह यादव सदलबल अवाया गांव स्थित घटना स्थल पर पहुच गये । थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

राम केवी
Published on: 29 May 2020 7:39 PM IST
इत्ती सी बात पर दो संप्रदाय आपस में भिड़ गए, फोड़ दिये सिर
X

बलिया। जिले के उभांव थाना क्षेत्र के अवाया गांव में शुक्रवार की दोपहर आम तोड़ने को लेकर दो सम्प्रदाय के पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी , जिसमे छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

साम्प्रदायिक सौहार्द के लिये विख्यात जिले के बिल्थरारोड क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो सम्प्रदाय से जुड़े लोग आमने - सामने आ गये । सूबे के पूर्व पुलिस महानिदेशक रिजवान अहमद का पैतृक गांव अवायां शुक्रवार को दो सम्प्रदाय से जुड़े दो पक्षों के मध्य हिंसक झड़प को लेकर चर्चा में आ गया ।

इस लिए भिड़ गए

जानकारी के अनुसार गांव में शिवकुमार मौर्य के बगीचे से गांव के ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़के आम तोड़ रहे थे , जिसको लेकर अवनीश मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या ने आम तोड़ने से मना किया। इसको लेकर अवनीश की पिटाई कर दी गई ।

अवनीश ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो इसके बाद शिवकुमार और उनके घर के लोग बगीचे में पहुँच गए । दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी , इसने हिंसक झड़प का शक्ल अख्तियार कर लिया । झड़प को देख दूसरे पक्ष से दर्जनों की संख्या में लोग बगीचे में पहुँच गये । पत्थरबाजी के साथ ही लाठी डण्डे चले ।

इसे भी पढें

मजदूरों को मिलेगा रोजगार, योगी सरकार सहित कई लोगों ने किए हस्ताक्षर

इस घटना में 36 वर्षीय अजय मौर्य,27 वर्षीय अजीत,40 वर्षीय शिवकुमार,13 वर्षीय अवनीश कुमार मौर्य,27 वर्षीय सन्तोष व 22 वर्षीय गौतम मौर्य घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , सीयर पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह तथा एसआई राम सिंह यादव सदलबल अवाया गांव स्थित घटना स्थल पर पहुच गये । थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

इसे भी पढें

योगी सरकार ने दिया बड़ा बयान, मनरेगा के तहत कार्य सूची में किए जाएं बदलाव

दो सम्प्रदाय से जुड़े लोगों के मध्य झड़प की इस घटना को देखते हुए एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है ।

अनूप कुमार हेमकर की रिपोर्ट

राम केवी

राम केवी

Next Story