×

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां एक युवक की मौत

By
Published on: 26 Nov 2016 7:42 AM GMT
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां एक युवक की मौत
X

shamli

मेरठ: यूपी के शामली में थाना भवन के हसनपुर लुहारी में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों में बवाल इतना बढ़ा कि बात हाथापाई से बंदूक पर उतर आई। घंटो की फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घालय हो गए है। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

shamli-01

क्या था मामला ?

-हसनपुर निवासी गुलबहार अपने गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था।

-गांव के पहलवान ने उससे कुश्ती लड़ले की बात कहीं थी।

-गुलबहार के कुश्ती लड़ने से मना करने पर दोनों की अपसा में कहां सुनी हो गई ।

-कहा सुनी इतनी बढ़ गयी की दोनों पक्षो के लोग आमने सामने आ गए और धारदार हथियार चलाने के बाद में घंटो गोलियां बरसाई।

-घंटों की फायरिंग से शहर में हड़कंप मच गया। दोनों तरफ से चल रही गोलियों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई।

-मामले शांत करने लिए कई थानों की फ़ोर्स को मोके पर बुलाया गया ।

-गुलबहार के अलावा तीन और लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

-हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने गुलजार को मृत घोषित कर दिया।

गुस्साएं परिजनों ने किया हॉस्पिटल पर हंगामा

-गुलजार की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा किया।

-हॉस्पिटल पर हंगामा होते देख सीओ आनंद वर्मा मौके पर पहुंचे।

Next Story