TRENDING TAGS :
प्लेटफॉर्म से पकड़े गए दो चांदी तस्कर,19 किलो चांदी की सिल्लियां बरामद
जीआरपी पुलिस ने आज प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान दो लोगों के पिट्ठू बैग से चार चांदी की अवैध सिल्लियों को बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।आज जीआरपी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया गया कि प्लेटफार्म नंबर 1 रेलवे स्टेशन गोरखपुर के पश्चिमी यात्री हाल में बेंच पर बैठे दो व्यक्तियों को अपनी पीठ पर पीट्ठू बैग लादे बैठे देखा तो संदिग्ध अवस्था के
गोरखपुर: जीआरपी पुलिस ने आज प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान दो लोगों के पिट्ठू बैग से चार चांदी की अवैध सिल्लियों को बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।आज जीआरपी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया गया कि प्लेटफार्म नंबर 1 रेलवे स्टेशन गोरखपुर के पश्चिमी यात्री हाल में बेंच पर बैठे दो व्यक्तियों को अपनी पीठ पर पीट्ठू बैग लादे बैठे देखा तो संदिग्ध अवस्था के कारण रोक टोका गया तो तो उन लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस वालों द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों का नाम पूछा गया तो एक ने अपना नाम वीरेंद्र कुमार प्रसाद पुत्र स्वामीनाथ प्रसाद निवासी बड़ेजा फड़सही पोस्ट उपरोक्त थाना दाउदपुर जिला छपरा बिहार व दूसरे का नाम रवि प्रकाश सोनी पुत्र कृष्ण कुमार सोनी निवासी हंसराज पुर थाना एकमा छपरा बिहार हाल पता ग्राम हुआ थाना सहतवार जिला बलिया बताया है ।
पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान बैग में चांदी की 4 सिल्ली का बरामद होना बताया।सिल्लियों के सम्बंध में पकड़े गए लोग उसे अपना बता रहे थे,किन्तु उसका प्रमाण पत्र मांगने पर चुप हो जा रहे थे। बैग में रखे अवैध 4 अदद सिल्ली का जब वजन कराया गया तो वीरेंद्र कुमार प्रसाद के पास चांदी की सिल्ली एक का वजन 4 किलो ग्राम 358 ग्राम व दूसरे का वजन 5 किलो ग्राम 672 ग्राम दोनों सिल्लियों का वजन 10 किलो ग्राम 30 ग्राम तथा दूसरे के पास से बरामद दो सिल्ली का वजन 9 किलो 940 ग्राम था। कुल मिला कर चारों सिल्लियों का वजन 19 किलो ग्राम 970 ग्राम बरामद हुआ।
जीआरपी पुलिस ने उक्त बरामदगी के मद्देनजर अंतर्गत धारा 41/ 411 भा द वि के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेजा दिया। जीआरपी पुलिस रेलवे गोरखपुर अनुभाग के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक गणनाथ प्रसाद व उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,कांस्टेबल मिथिलेश सिंह ,कांस्टेबल संजय सिंह को महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर चेकिंग करते हुए इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी।