TRENDING TAGS :
भारत -नेपाल सीमा पर 2 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
बलरामपुर जिले में उतरौला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नेपाल से सटे गांव से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 7 किलो चरस बरामद हुई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में उतरौला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नेपाल से सटे गांव से 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 7 किलो चरस बरामद हुई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मामला कोतवाली उतरौला के ग्राम मुनेश्वरगंज का है यह गांव नेपाल सीमा से खासा सटा हुआ है और खुली सीमा होने के कारण नेपाली नागरिक वह भारतीय व्यापारी सीमा पर आते जाते रहते हैं। इसी बात का फायदा लेकर कुछ तस्कर भी मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं।
ये भी पढ़ें ... ये हैं बलरामपुर की दबंग महिला सीडीओ, अधिकारियों को चैंबर से भगाने का आरोप
खुफिया सूचना के अनुसार उतरौला पुलिस प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह व क्राइम ब्रांच नासिर व उनकी टीम ने मुनेश्वरगंज चौराहे से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान उनके पास से 7 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए तस्करों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम किशोर कुमार चौधरी और योगेन्द्र प्रसाद वर्मा बताया है।
ये भी पढ़ें ...Video: ‘उड़ता बलरामपुर’, एसपी आॅफिस में तैनात कर्मचारी स्मैक सेवन करते पकड़ाया, कहा..
वहीं एसपी का कहना है कि जो तस्कर मतलब कैरियर पकड़े गए हैं उनको प्रति किलो के हिसाब से करीब ₹12000 का भुगतान इन के सरगना की तरफ से किया जाता है नेपाल के दांग कपिलवस्तु लुंबिनी जैसे इलाकों में इन के सरगना के होने की सूचना है और जब भारत नेपाल मैत्री संबंधों के तहत नेपाली व भारतीय अधिकारियों की मीटिंग होती है तो उन नामों को नेपाल पुलिस के सामने रखा जाता है और गिरफ्तारी की मांग भी की जाती है यह मामला नेपाल पुलिस के संज्ञान में भी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पूरे मामले पर एसपी अमित कुमार ने बताया कि उतरौला कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से दो तस्करो को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 किलो चरस बरामद हुई है। ये चरस कानपुर लखनऊ सहित अन्य जिलों में पहुचाई जानी थी।
ये भी पढ़ें ...झारखण्ड से अगवा दो नाबालिग बहनें बलरामपुर से बरामद, आरोपी तांत्रिक भी अरेस्ट