×

नोएडा: अवैध शराब-गांजे की तस्करी करने वाले गिरफ्तार, बरामद हुए नशीले पदार्थ

थाना बादलपुर पुलिस ने अवैध शराब व गांजे की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त संजीव और वन्दना उर्फ मीनू पत्नी राजकुमार को हरियाणा मार्का शराब व देशी शराब को आपस में मिलाकर उत्तर प्रदेश मार्का रॉयल स्टेग कम्पनी के खाली बोतल, अध्धे ,पव्वो में भरकर तैयार करते समय गिरफ्तार किया।

Ashiki
Published on: 1 Jan 2021 6:28 PM IST
नोएडा: अवैध शराब-गांजे की तस्करी करने वाले गिरफ्तार, बरामद हुए नशीले पदार्थ
X
नोएडा: अवैध शराब-गांजे की तस्करी करने वाले गिरफ्तार, बरामद हुए नशीले पदार्थ

नोएडा: थाना बादलपुर पुलिस ने अवैध शराब व गांजे की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त संजीव निवासी निस्तौली थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद व वन्दना उर्फ मीनू पत्नी राजकुमार ग्राम दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान पंचकुला 2 थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को हरियाणा मार्का शराब व देशी शराब को आपस में मिलाकर उत्तर प्रदेश मार्का रॉयल स्टेग कम्पनी के खाली बोतल, अध्धे ,पव्वो में भरकर तैयार करते समय गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण राजकुमार व कुलदीप पुत्रगण हरिशचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान निवासी पंचकुला 2 थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर मौके से फरार हो गये। कब्जे से अपमिश्रित अवैध शराब व खाली बोतल,अध्धे ,पब्बो आदि सामान व 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ ।

यह किए गए गिरफ्तार

1. संजीव पुत्र स्व0 राजपाल निवासी निस्तौली थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद ।

2. वंदना उर्फ मीनू पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान निवासी पंचकुला 2 थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

1. राजकुमार पुत्र हरिशचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान नि0 पंचकुला 2 थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर ।

2. कुलदीप पुत्र हरिशचन्दनि0 ग्राम दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान नि0 पंचकुला 2 थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर ।

भारी मात्रा में शराब बरामद

92 पव्वे मिस इण्डिया देशी शराब,

रिटर्न कम्पन्नी के हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 51 बोतल,

अपमिश्रित शराब के रायल स्टेग के 07 अद्धे ,

अपमिश्रित शराब के रायल स्टेग के 28 पव्वे,

रिटर्न कम्पन्नी की 126 खाली बोतल,

रिटर्न कम्पन्नी के काँच के 31 खाली पव्वे,

रायल स्टेग शराब कम्पन्नी के 23 खाली काँच बोतल,

रायल स्टेग शराब कम्पन्नी के 88 खाली कांच के अध्धे

रायल स्टेग शराब कम्पन्नी के 52 खाली कांच के पव्वे,

मिस इण्डिया शराब के 523 खाली पव्वे,

352 टूटे हुये ढक्कन,

रायल स्टेग शराब की बोतलो, पव्वा व अद्धे के 5 खाली गत्ते के डिब्बे,

दो कीप,

06 किग्रा 600 ग्राम अवैध गांजा ।

रिपोर्ट: दीपांकर जैन

Ashiki

Ashiki

Next Story