TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एडमिट कार्ड लेने गई छात्राओं पर सुतली बम से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

स्कूल में एडमिट कार्ड लेने आई छात्राओं पर गुरूवार (9 मार्च) को शोहदों ने सुतली बम से हमला कर दिया। हमले में दोनों छात्राएं घायल हो गई। यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। धमका की आवाज उनसे ही पूरे स्कूल परिसर में हडकंप मच गया।

sujeetkumar
Published on: 9 March 2017 11:29 AM GMT
एडमिट कार्ड लेने गई छात्राओं पर सुतली बम से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
X

कानपुर: स्कूल में एडमिट कार्ड लेने आई छात्राओं पर गुरूवार (9 मार्च) को शोहदों ने सुतली बम से हमला कर दिया। हमले में दोनों छात्राएं घायल हो गई। यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। धमाके की आवाज सुनते ही पूरे स्कूल परिसर में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें पता चला की स्कूल के बाहर से जा रहे दो युवकों ने सुतली बम फैंके थे, जिमका शिकार दोंनो छात्राएं हुई है।

क्या है मामला

-बर्रा थाना क्षेत्र के डब्लू ब्लाक में सरदार पटेल इंटर कालेज है।

-दोनों छात्रों को नाम निक्की और निकिता है।

-16 मार्च से इंटर के एग्जाम है।

-जिसके चलते छात्राएं एडमिट कार्ड स्कूल आई थी।

-दोंनो छात्राएं स्कूल परिसर के अंदर टीचर का इंतजार कर रही थी।

-इसी बीच स्कूल के बाहर से एक सुतली फैंका गया जो छात्राओं के सिर पर जा लगा।

-बम के टकराते ही जोरदार धमाका हो गया, जिससे दोनों मामूली रूप से जख्मी हो गई।

छात्रा निक्की के मुताबिक

-हम दोनों बाहर रखी चेयर पर बैठ टीचर का इंतजार कर रहे थे। तभी बाहर की तरफ से एक बम फैंका गया और हमारी चेयर से टकरा गया।

-जिससे जोरदार धमाका हुआ और हमारी आंखों के सामने अंधेरा छा गया।

-जिससे पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई।

स्कूल के प्रिंसिपल शलेंद्र पटेल के मुताबिक

-स्कूल परिसर में कुछ अराजक तत्वों ने सुतली बम फैंके गए।

-यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

-स्कूल के बाहर से दो युवक बाइक से निकले थे।

-उनके निकलने की टाइमिंग और धमाके की टाइमिंग एक ही थी।

सीओ गोविंद नगर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक

-दो छात्राए एडमिट कार्ड लेने आई थी

-उसी दौरान स्कूल के बाहर की तरफ से एक सुतली बम फैंका गया।

-जिसमे दोनों छात्राओं को मामूली चोट आई है।

- केस दर्ज कर लिया गया है, सीसी टीवी फुटेज में बाइक सवार के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story