TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इटावा: संदिग्ध आतंकियों की बहन बोली- मेरे भाई बेगुनाह, एक सिविल सर्विसेज दूसरा बीटेक की तैयारी कर रहा

लखनऊ के ठाकुरगंज में हाजी कॉलोनी के एक मकान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में आईएसआईएस आतंकी सैफुल उर्फ सैफुल्लाह को मार गिराया। मंगलवार (7 मार्च) को इटावा के लखना से फखरे आलम और उसके बड़े भाई फैज़ आलम को एक कंप्यूटर और कई मोबाइल के साथ अरेस्ट किया गया।

sujeetkumar
Published on: 8 March 2017 3:58 PM IST
इटावा: संदिग्ध आतंकियों की बहन बोली- मेरे भाई बेगुनाह, एक सिविल सर्विसेज दूसरा बीटेक की तैयारी कर रहा
X

इटावा: लखनऊ के ठाकुरगंज में हाजी कॉलोनी के एक मकान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में आईएसआईएस आतंकी सैफुल उर्फ सैफुल्लाह को मार गिराया। मंगलवार (7 मार्च) को इटावा के लखना से फखरे आलम और उसके बड़े भाई फैज़ आलम को एक कंप्यूटर और कई मोबाइल के साथ अरेस्ट किया गया। जिसे एटीएस टीम लखनऊ ले गई। बताया जा रहा है कि वो भी सैफुल्लाह के आतंकी गैंग का मेम्बर है।

बुधवार (8 मार्च) को इटावा एसएसपी से मिलने पहुंचे दोनों भाइयों के पिता और बड़ी बहन ने कहा कि उसके भाई निर्दोष है, छोटा भाई फखरे मोहाली में रहकर बीटेक की तैयारी कर रहा था, जबकि बड़ा भाई फैज़ आलम दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर सिविल एग्जाम कि तैयारी कर रहा था, इस पूरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

क्या कहा परिवार ने

-फखरे आलम और फैज़ आलम के पिता बाबू खां की इटावा के छोटे से कसबे लखना में कपड़े की दुकान है।

-पिता ने बताया कि इटावा क्राइम ब्रांच की टीम शाम 6 बजे उनके घर पहुंची थी।

-जहां से उसके छोटे बेटे फखरे आलम को अरेस्ट किया।

-फखरे गुजराल के पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी मोहाली चंडीगढ़ से बीटेक की पढाई कर रहा है।

-उसका बड़ा भाई फैज़ आलम दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर सिविल एग्जाम की तैयारी कर रहा है।

-दोनों भाई घर में सबसे छोटे है जिनकी 8 बहने है।

-जिनमें से छह बहनों की शादी हो चुकी है।

-इसमें से एक बहन की बुधवार 8 मार्च को शादी होनी थी।

-बड़ी बहन की माने तो जिस कंप्यूटर को पुलिस ने बरामद किया है, वह उसकी बहन ने उसे दिलवाया था।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story