TRENDING TAGS :
50 लाख की अष्टधातु मूर्ति संग पकड़े गए दो बदमाश, मामला दर्ज
गोरखपुर। गोरखपुर की चौरीचौरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 50 लाख कीमत की लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने के साथ ही चोरी की दो बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा।
इस मामले का खुलासा करते हुये एसपी नॉर्थ गणेश साहा ने बताया है कि वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिये। जब पुलिस ने इनको रोकना चाहा तो बाइक सवार युवक भागने लगे। ऐसे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये दो को पकड़ लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया।
पूछताछ में बदमाश संदीप गौतम और नरेन्द्र यादव की निशान देही पर पुलिस ने लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में पचास लाख के आसपास हो सकती है। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। उनके ऊपर दो दिन पहले दलित छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप भी है।
एसपी नार्थ गणेश शाहा ने बताया कि चौरीचौरा थानेदार ब्रजेश सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि दो दिन पहले दलित छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपी झंगहा क्षेत्र की ओर से तरकुलहा माता मंदिर होते हुए नेशनल हाईवे पर जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने फुटहवाइनार के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को एक बिना नंबर की बाइक पर आते देख दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लड्डू गोपाल की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति बरामद हुई। पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। वहीं, उनके निशानदेही पर पुलिस ने एक और चोरी की बाइक बरामद कर ली। दोनों कैंट क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिनका मुकदमा दर्ज है।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चौरीचौरा के रामपुर रकबा पंडितपुरा के संदीप गौतम और दूसरे की झंगहा के रसूलपुर के नरेंद्र यादव के रुप में हुई। संदीप रेप के एक मामले में भी वांक्षित चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि यह मूर्ति उन्हें चौरीचौरा के महदेवा जंगल निवासी आकाश चौधरी ने करीब एक साल पहले दी थी। पुलिस आकाश की तलाश कर रही है।