TRENDING TAGS :
पच्चास लाख कीमत के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कोलकाता में देने जा रहे थे सप्लाई
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने पचास लाख कीमत के 825 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कछुओं की ये बड़ी खेप कोलकाता पहुंचाए जाने की तैयारी थी।
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने पचास लाख कीमत के 825 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कछुओं की ये बड़ी खेप कोलकाता पहुंचाए जाने की तैयारी थी।
जगदीशपुर थाना प्रभारी रमाकांत प्रसाद को बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन निहालगढ़ के पास कुछ व्यक्ति काफी संख्या मे कछुआ लेकर ट्रेन से जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने अपने साथ फारेस्टर टीम को सूचित कर रेलवे स्टेशन निहालगढ़ मोड़ के पास से दो व्यक्तियों को कई बोरो में भरे हुए कछुओ के साथ धर दबोचा। तलाशी के दौरान कछुओं की संख्या 825 निकली।
वन विभाग के अधिकारी संजय सिंह ने जब अभियुक्त कमलेश और आबाद से लाइसेंस की बात की तो लाइसेंस दिखाने में वो असमर्थ रहे। आरोपियों को वन्य जीव अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। उनके विरुद्ध जगदीशपुर थाने में मु.अ.स. 17/19 पर 3/ 39/ 51/ 52/ 48क व वन्य जीव संरक्षण अधि. 1972 एवं धारा 7/24/55 जैव विविधता अधि. 2002 के तहत कार्यवाही की गई है।
ये भी पढ़ें...राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी दौरा कल, सड़क मार्ग होते हुए आएंगे सलोन विधानसभा