×

अमेठी: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शुकुलबाजार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो युवकों समेत एक मवेशी की भी मौत हुई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया।

Aditya Mishra
Published on: 12 Feb 2019 7:07 PM IST
अमेठी: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
X

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शुकुलबाजार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो युवकों समेत एक मवेशी की भी मौत हुई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया।

गयासपुर गांव की घटना

जानकारी के अनुसार घटना शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव के पास घटित हुई। लोगों की मानें तो गयासपुर निवासी पवन यादव पुत्र बृजलाल (20) और सुराचंद पुत्र सहीराम (35) सुबह मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दोनों दर्शन करने के बाद बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी गयापुर गांव के पास ही रानीगंज से शुकुलबाजार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक की मौके पर तो दूसरे को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। वहीं हादसे में सड़क पर खड़ी एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें...अमेठी: प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story