×

एक्सीडेंट में हुई दो युवकों की मौत, अब इन पांच अनाथ बच्चों का कौन बनेगा सहारा?

Shivakant Shukla
Published on: 5 Jan 2019 9:08 PM IST
एक्सीडेंट में हुई दो युवकों की मौत, अब इन पांच अनाथ बच्चों का कौन बनेगा सहारा?
X

सुल्तानपुर: जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में शनिवार देर शाम जब दो युवकों की लाशें पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया। मां-बाप-पत्नी और बच्चे रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। मृतक प्रदीप के तीन और सुरजीत के दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए, जिन्हें हर आने वाले लोग दिलासा देते रहे था।

ये भी पढ़ें— सपा-बसपा का गठबंधन लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नहीं कर सकता प्रभावित- मनोज सिन्हा

शनिवार देर शाम जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिसौड़ा निवासी रामगुलाब के पुत्र प्रदीप (30) और पड़ोस के गांव भोजक का पुरवा निवासी सावनदीन के पुत्र सुरजीत (22) की लाश जब उनके घरों में एक कोहराम मच गया। लाश देखकर मां और पत्नी के थमने का नहीं ले रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें— राफेल: कांग्रेस ने बताया पर्रिकर की जान को खतरा, राष्ट्रपति से की ये मांग

दरअसल शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे दोनों बाइक से किसी काम से सुल्तानपुर गये थे, यहां से रात 9 बजे घर वापस लौटते समय गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोतिगंज के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी दी थी। टक्कर की आवाज सुनकर से लोग जब तक दौड़ कर वहाँ पहुंचते तब तक वाहन टक्कर मार कर भाग निकला था। प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और सुरजीत ने ट्रामा सेंटर लखनऊ जाते समय आखरी सांस ली थी। उधर प्रदीप की पत्नी कांति व तीन लड़के अभिषेक 14, श्रेया 10, आलोक 7, और सुरजीत की पत्नी अंजू बेटा रिषभ 1 एवं लड़की पल्लवी 4 का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें— पहचान छिपाकर लंदन की कंपनी को लगाई थी 14 करोड़ की चपत, गिरफ्तार

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story