TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी शिवा लौटे घर, मुरादाबाद में मना जश्न

aman
By aman
Published on: 8 Feb 2018 10:06 AM IST
U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी शिवा लौटे घर, मुरादाबाद में मना जश्न
X
U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी शिवा लौटे घर, मुरादाबाद में मना जश्न

मुरादाबाद: हाल में न्यूजीलैंड में संपन्न अंडर- 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल मुरादाबाद के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवा सिंह बुधवार देर शाम अपने शहर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। शिवा के स्वागत में भीड़ उमड़ पड़ी। घर पहुंचने पर मां मंजू सिंह ने बेटे की आरती उतारी मुंह मीठा कर स्वागत किया।

इसके बाद शिवा ने वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर मीडिया से बात की। कहा, कि 'पूरे टूर्नामेंट में टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। इसमें सबसे अहम रोल टीम के कोच राहुल द्रविड़ का रहा। उन्होंने हर खिलाड़ी को स्पेशल टिप्स दी थी। इसी का नतीजा रहा कि आज वर्ल्ड कप टीम इंडिया के पास है।'

अब रणजी में बेहतर प्रदर्शन पर नजर

शिवा ने आगे कहा, कि 'अब लक्ष्य रणजी के साथ घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिचें थी। हमलोगों को कम से कम रन देने को कहा गया था। मुझे पाकिस्तान और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कामयाबी भी मिली।'

पिता गदगद नजर आए

वहीं, शिवा के पिता अजीत सिंह बेटे की जीत पर गदगद नजर आए। उन्होंने कहा, कि 'सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। हमारे और पूरे शहर के लिए ये गर्व की बात है कि उनका मेरा बेटा भी उस टीम का सदस्य था।'

शिवा का उम्दा रहा था प्रदर्शन

बता दें, कि शिवा ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफइनल मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे। जबकि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दो विकेट के साथ एक रन आउट और एक कैच भी पकड़ा था। शिवा अपने आइडियल न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी को मानते हैं। क्योंकि वो भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story