×

यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक का निलंबन आदेश रद्द

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक ए एम् कुलश्रेष्ठ के निलंबन आदेश को रद्द कर दिया है और सेवा निव्रृत्ति तिथि 30 जून 19 से पहले नियमानुसार कार्यवाही की छूट दी है।

Dharmendra kumar
Published on: 21 Jun 2019 10:12 PM IST
यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक का निलंबन आदेश रद्द
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक ए एम् कुलश्रेष्ठ के निलंबन आदेश को रद्द कर दिया है और सेवा निव्रृत्ति तिथि 30 जून 19 से पहले नियमानुसार कार्यवाही की छूट दी है।

यह भी पढ़ें…मुलायम सिंह फिर पीजीआई में हुए भर्ती, डॉक्टरों ने किए अल्ट्रासाउंड व लिवर संबंधी टेस्ट

कोर्ट ने कहा है कि बैंक न्याय में देरी करते हुए निलंबन को जारी नही रख सकती।विना विभागीय कार्यवाही किये 10 माह तक निलंबित रखने को कोर्ट ने सही नही माना।कोर्ट ने कहा जो कार्यवाही की जा रही है वह छोटे दण्ड की कार्यवाही है।

यह भी पढ़ें…3.6 करोड़ कर्मचारियों को तोहफा देगी मोदी सरकार, इस दिन से होगी लागू

यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने निलंबन को मन्मनापूर्ण करार करते हुए दिया है। याची को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया, लेकिन लगभग एक साल बाद जांच शुरू नही की गयी। छोटे अपराध के लिए निलंबन जारी रखने को सही नही माना।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story