×

कासगंज में दिखी उड़नतश्तरी ! सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर

By
Published on: 7 July 2016 2:57 PM IST
कासगंज में दिखी उड़नतश्तरी ! सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर
X

कासगंज: कासगंज से एक तस्वीर वायरल हुई है जो लोगों को अचंभे में डाल दिया है। इस तस्वीर में आकाश में उड़ती हुई उड़नतश्तरी जैसी आकृति साफ दिखाई दे रही है। इस तस्वीर के सामने आते ही व्हाट्स ऐप ग्रुप्स के जरिए ये खूब वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।

मानपुर नगरिया गांव में दिखा नजारा

-व्हाट्स ऐप पर वायरल यह फोटो जिले के गांव मानपुर नगरिया का है।

-यहां के लोगों ने बुधवार की सुबह आसमान में उड़नतश्तरी जैसा कुछ देखा।

-बुधवार सुबह गांव में बरसात हो रही थी।

-कुछ देर बाद बरसात बंद होने के बाद लोगों ने आसमान की ओर देखा तो दंग रह गए।

ये भी पढ़ें ...ईद के त्योहार पर नौकरियों की बहार, UP में खुलेंगे 500 नए कोर्ट

मोबाइल से ली तस्वीर

-गांव के कुछ युवकों ने आसमान में उड़नतश्तरी जैसी आकृति देखी।

-यह देखकर कुछ लड़कों ने मोबाइल से फोटो खींच ली।

-दोपहर बाद यह फोटो व्हाट्स ऐप ग्रुपों में वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें ...LIVE: PM मोदी ने मोजाम्बिक में साइन किया एग्रीमेंट

डीएम भी हुए हैरान

-इन तस्वीरों के बारे में डीएम के. विजयेंद्र पांडियन को जानकारी दी गई।

-उन्होंने भी फोटो देख हैरानी जताई।

-डीएम ने फोटो मौसम विभाग और मौसम विशेषज्ञों के पास जांच के लिए भेजने की बात कही है।

-गौरतलब है कि हाल ही में गोरखपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था जो बाद में फर्जी निकला था।



Next Story