TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विश्वविद्यालयों में नियुक्ति पर लगी रोक हटी याचिका पर जवाब तलब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 2017 में शुरू हुई अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर यूजीसी द्वारा लगी रोक हटा दी है। कोर्ट ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी के आदेशों को स्थगित कर दिया है और केन्द्र व यूजीसी से याचिका पर जवाब मांगा है।

Rishi
Published on: 30 Nov 2018 8:41 PM IST
विश्वविद्यालयों में नियुक्ति पर लगी रोक हटी याचिका पर जवाब तलब
X

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 2017 में शुरू हुई अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर यूजीसी द्वारा लगी रोक हटा दी है। कोर्ट ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी के आदेशों को स्थगित कर दिया है और केन्द्र व यूजीसी से याचिका पर जवाब मांगा है।

ये भी देखें :आजाद पार्क में म्यूजियम को रात में वाहन से मूर्ति ले जाने की मिली छूट

यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने अखिल मिश्र की याचिका पर दिया है। भारत सरकार के अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी का कहना है कि केन्द्र सरकार ने आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एसएलपी के कारण राज्य वित्तपोषित सभी डिग्री कालेजों व विश्वविद्यालयों को जारी भर्ती सहित अध्यापकों की भर्ती न करने का आदेश दिया। जिसे यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को पालन करने का निर्देश दिया था।

ये भी देखें : लखनऊ : परिसर से सटकर बन रही बिल्डिंग पर हाईकोर्ट को एतराज

वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के.ओझा का कहना था कि केवल एलएलपी लंबित होने के कारण भर्तियों को अनिश्चितकाल तक नहीं रोका जा सकता। कोर्ट ने सरकारी आदेश पर रोक लगा दी है जिससे अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story