TRENDING TAGS :
नोटबंदी पर बोलीं उमा भारती, कहा- PM मोदी ने सांपों के बिल में हाथ डाल दिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने 1,000 और 500 के नोट बंदी के फैसले पर केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि ऐसा कर पीएम मोदी ने सांपों के बिलों में हाथ डाल दिया है। उमा भारती रविवार को गांव मुजक्कीपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आई थी।
मेरठ: पीएम नरेंद्र मोदी के 1,000 और 500 के नोटबंदी के फैसले पर केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि ऐसा कर पीएम मोदी ने सांपों के बिलों में हाथ डाल दिया है। उमा भारती रविवार को गांव मुजक्कीपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आई थी। इस अवसर उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से अब यह सभी सांप बौखलाये हुए हैं और अपना-अपना फन उठाए हुए हैं। पूरे देश की जनता को अब पीएम मोदी के साथ मिलकर इन भ्रष्टाचारियों के फन को कुचलना है।
यह भी पढ़ें ... PM ने नोटबंदी विरोधियों को दी नसीहत, कहा- जिसे न समझें, उसकी आलोचना न करें
आम आदमी को नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी को दिक्कत हो रही
-उमा भारती ने कहा कि पीएम के इस फैसले से आम आदमी को नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी को परेशानी हो रही है।
-आम जनता इस फैसले की अहमियत जानती है और वह इससे खुश है।
-भ्रष्टाचारियों और काले धन वालों से निकलने वाले इस धन का उपयोग गरीबों के हित में ही सरकार के द्वारा किया जाएगा।
-केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि विपक्ष का आरोप है कि विदेशों से काला धन केंद्र सरकार नहीं लाई।
-जबकि विदेशों में जमा काला धन विभिन्न रास्तों के माध्यम से भारत में आ चुका है।
-इस काले धन से होटल और मैरिज होम बेनामी संपत्ति के रुप में बन गए हैं, अब इन्हीं का नंबर है।
यह भी पढ़ें ... BSP की होर्डिंग: नोटबंदी को बताया मोदी का तुगलकी फरमान, अमीरों पर मेहरबान
सपा सरकार पर भड़कीं उमा भारती
-उमा भारती ने कहा कि बुलंदशहर गैंगरेप कांड एक शर्मनाक घटना है।
-यूपी में इस कांड के तीन आरोपियों को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ चुके हैं।
-उमा भारती ने कहा कि इसके लिए वह सीएम अखिलेश यादव और नेताजी से पूछती हैं कि क्या यही यूपी की कानून व्यवस्था है।
-जहां पर सरेआम हाईवे पर मां, बेटी की इज्जत लूटने वालों को भी बड़े आराम से जमानत मिल जाती है।
यह भी पढ़ें ... बुलंदशहर गैंगरेप: आजम खान को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-पीड़िता से माफी मांगें
गंगा सफाई पर क्या बोलीं उमा भारती ?
-गंगा सफाई केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह गंगा और उसकी सहायक नदियों को साफ करने में जुटी हैं।
-जल्द ही गंगा विश्व की दस सबसे साफ नदियों में शामिल हो जाएगी।
-तीन साल में एक करोड़ हैक्टेयर जमीन को सिचिंत किया जाएगा।
-उनका प्रयास रहेगा कि वह हिंडन नदीं पर आचार संहिता लगने से पहले ही सफाई का काम शुरू करा दें।